Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में मामूली अंतर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि वह प्रचंड बहुमत चाहते हैं, इसलिए मतदाताओं से बड़ी संख्या में आप को वोट देने की अपील की. रविवार को राजकोट में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, सूत्रों के मुताबिक, आईबी की रिपोर्ट कहती है कि अगर आज चुनाव होते हैं, तो आप गुजरात में कम अंतर से सरकार बनाएगी. हम बहुत कम सीटों के साथ बीजेपी से आगे हैं, जनता गुजरात सरकार को एक बड़ा झटका देने जा रही है. आप के पास अच्छा बहुमत होगा और अच्छे बहुमत से सरकार बनेगी.
सीएम केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा
उन्होंने यह भी दावा किया कि जब से रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई गई है, बीजेपी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है, दोनों पार्टियों की बैठकें चल रही हैं. बीजेपी रिपोर्ट से बुरी तरह डरी हुई है. दोनों पार्टी के नेताओं की गुप्त बैठकें हुईं और बाद में दोनों एक ही भाषा में आप पर आरोप लगा रहे हैं.
Gujarat Visit Droupadi Murmu: गुजरात पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अहमदाबाद के गांधी आश्रम का किया दौरा
'बीजेपी सत्ता विरोधी वोटों का बंटवारा चाहती है'
केजरीवाल के मुताबिक, अब बीजेपी चाहती है कि राज्य में कांग्रेस मजबूत हो और इसके लिए पार्टी कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब बीजेपी नेताओं ने उन्हें कांग्रेस नहीं छोड़ने के लिए कहा है, क्योंकि अगर वे कांग्रेस छोड़ते हैं, तो इससे पार्टी कमजोर होगी. बीजेपी सत्ता विरोधी वोटों का बंटवारा चाहती है और इसलिए वह चाहती है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मजबूत भूमिका निभाए.
ये भी पढ़ें: