(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat News: गुजरात आए सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, '18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने देंगे 1000 रुपये भत्ता'
AAP Announcement: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त अपने गुजरात दौरे पर हैं. सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए महिलाओं के लिए ये बड़ी घोषणा की है.
Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम ने अपनी कमर कस ली है. सीएम अरविंद केजरीवाल फिर से अपने गुजरात दौरे आये हुए हैं और यहां मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. आज सीएम केजरीवाल ने महिलाओं ले लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने इस बार वादा किया कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा.
गुजरात में क्या बोले सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अपने गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे तो वो सब करेंगे जो दिल्ली में किया और पंजाब में कर रहे हैं. लेकिन BJP और कांग्रेस वाले ये नहीं करते. वो आते हैं, एक दूसरे को गालियां देते हैं और चले जाते हैं. पहली बार लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है. हमने पहली गारंटी दी कि गुजरात में हमारी सरकार बनने के 3 महीने के अंदर बिजली मुफ्त करेंगे. आपके बकाया भी माफ कर देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे. हमने दूसरी गारंटी दी कि हमारी सरकार बनने पर हम सभी के लिए 5 साल में रोजगार का इंतजाम करेंगे.'
व्यापारियों को लेकर सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "रोजगार मिलने तक युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे. हम 10 लाख सरकार नौकरियों का इंतजाम करेंगे. हम रेड बंद करेंगे और व्यापारियों को खुलेआम व्यापार करने की छूट देंगे. उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी के 27 साल के शासन के बाद लोग बदलाव चाहते हैं. आम आदमी पार्टी एक पॉजिटिव कैम्पेन चला रही है. हम कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो क्या करेंगे. जो दिल्ली-पंजाब में किया वो करेंगे. वहीं, बीजेपी-कांग्रेस सिर्फ एक दूसरे को गाली देकर चले जाते हैं"
ये भी पढ़ें: