PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के ‘चुपचाप’ प्रचार करने के खिलाफ आगाह किये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि क्या मोदी राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. गुजरात के वल्लभ विद्यानगर में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘षड्यंत्र’ से मुकाबले के लिए बीजेपी की चुनावी रणनीति में थोड़े बदलाव की जरूरत है.


केजरीवाल ने पीएम के बयान पर दी प्रतिक्रिया
गुजरात में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं.’’ मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अपनी रणनीति में बदलाव किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको चेताने की जरूरत पड़ी है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेस ने नयी रणनीति अपनाई है. मैंने इसकी जांच-पड़ताल नहीं की है, लेकिन पहली नजर में मुझे ऐसा लगता है.’’


Gujarat Election: 'गुजरात की जनता अरविंद केजरीवाल मॉडल चाहती है', अमरेली में बोले AAP सांसद राघव चड्ढा


पीएम मोदी ने कही ये बात
मोदी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुत शोर-शराबा करती थी और बीजेपी के सफाये की बात करती थी. बीजेपी दो दशक से अधिक समय से राज्य की सत्ता में है. गुजरात के 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन हम 20 साल में हारे नहीं, इसलिए उन्होंने कुछ नया किया है और इसलिए हमें चौकन्ना रहना होगा.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी गुजरात में बड़ी राजनीतिक ताकत रही कांग्रेस इस बार खुलकर कुछ नहीं कह रही, बल्कि गांव-गांव जाकर चुपचाप काम कर रही है.


उन्होंने कहा था, ‘‘इसलिए इस बात को लेकर भ्रमित नहीं हों कि वे मीडिया में नहीं दिख रहे, ना ही वे संवाददाता सम्मेलन कर रहे और ना ही भाषण दे रहे. सतर्क रहिए. कांग्रेस नयी रणनीति के साथ घुसपैठ की फिराक में है. यह बोलती नहीं है लेकिन गांव-गांव जाकर सभाएं कर रही है.’’


ये भी पढ़ें:


PM Modi Gujarat Visit: आज गुजरात में पीएम मोदी स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, यहां रखेंगे आधारशिला