Gujarat Assembly Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशेाक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा गुजरात के मतदाताओं से किये गये वादे ‘‘भ्रामक’’ हैं और राज्य के लोग उनमें नहीं फंसेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस पर्यवेक्षक गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यालयों से महात्मा गांधी की तस्वीरें हटाकर उनका अपमान करने वाली पार्टी अब राष्ट्रपिता के गृह-राज्य में चुनाव प्रचार कर रही है.


सीएम अशोक गहलोत ने आप पर साधा निशाना
इस साल के आखिर तक होने वाले इस चुनाव में आप के पदार्पण को कमतर दिखाने का प्रयास करते हुए कांग्रेस नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य के लोग अरविंद केजरीवाल की पार्टी की चुनावपूर्व ‘गारंटी’ पर भरोसा नहीं करेंगे. अपनी पार्टी के चुनाव जीतने का भरोसा व्यक्त करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘ वैसे तो कांग्रेस (इस राज्य में) 27 सालों से सत्ता से बाहर है लेकिन हमारे कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ रहे हैं और उन्होंने इस दौरान उनके मुद्दे उठाये हैं.’’


Gujarat Politics: क्या वजुभाई वाला को गुजरात की चुनावी राजनीति में वापस लाने पर विचार कर रही है बीजेपी?


गुजरात में आप के वादों को बताया 'भ्रामक'
उन्होंने कहा, ‘‘ गुजरात के लोग कुछ अवसरवादियों के ‘‘भ्रामक’’ चुनावी वादों पर भरोसा नहीं करेंगे.’’ उन्होंने ऐसा कहते हुए आप का नाम नहीं लिया. वह पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों एवं प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. गहलोत के साथ कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल भी थे.


गुजरात में इस साल के अंत में है चुनाव
बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव है. इसको लेकर तमाम पार्टियां अब गुजरात में सक्रीय हो गई हैं. कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कई वादे किये. इसपर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि, गुजरात में आप द्वारा किए गए वादे पर कोई यकीन नहीं करेगा. सीएम गहलोत ने आप के वादे को 'भ्रामक' बताया है.


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल का गुजरात सरकार पर निशाना, महाव्यापम घोटाला होने का लगाया आरोप