Indian Olympic Association: गुजरात के सीएम ने बड़ा एलान किया है. गुजरात के सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस साल गुजरात राष्ट्र खेल की मेजबानी करेगा. सीएम भूपेंद्र पटेल ने इसको लेकर तारीखों का एलान भी कर दिया है. गुजरात 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) सात साल के लंबे अंतराल के बाद आगामी सितंबर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेगा जिसकी मेजबानी के लिए गुजरात ने हामी भरी है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महज दो महीने के समय में मेजबानी के लिए तैयार होने पर गुजरात की प्रशंसा की. ठाकुर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के किट (पोशाक) अनावरण और खिलाड़ियों के विदाई समारोह के लिये आयोजित कार्यक्रम के मौके लोगों को संबोधित किया.
क्या बोले केंद्रीय खेल मंत्री?
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई खेलों के स्थगित होने के बाद केन्द्र सरकार ने आईओए से राष्ट्र खेलों के आयोजन पर विचार करने के लिए कहा और गुजरात इसकी मेजबानी के लिए तैयार हुआ.’’ चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण एशियाई खेलों के आयोजन को एक साल लिए टाल दिया गया है. ठाकुर ने कहा, ‘‘खेलो इंडिया युवा खेलों और विश्वविद्यालय खेलों की सफलता के बाद हमने इसे आगे बढ़ने का फैसला किया और जमीनी स्तर के अधिक टूर्नामेंटों के आयोजन की योजना की बनायी. इससे भारत में ही खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिल सकता है.’’
कई सालों बाद हो रहा आयोजन
उन्होंने कहा, ‘‘2015 के बाद आईओए राष्ट्रीय खेल का आयोजन नहीं कर पाया है क्योंकि इसमें किसी राज्य की भागीदारी होती है. किसी ना किसी परेशानी के कारण यह नहीं हो पा रहा था तो हमने एशियाई खेलों के समय इसे आयोजित करने का अनुरोध किया. आईओए ने इसके लिए हामी भरी और गुजरात मेजबानी के लिए तैयार हुआ. हम गुजरात के शुक्रगुजार है क्योंकि महज दो महीने में इस स्तर के आयोजन की मेजबानी करना आसान नहीं होता.’’
ये भी पढ़ें-