Gujarat Gaurav Yatra: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपने के लिए रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और फिर बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. डीसा सिटी पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बीजेपी की 'गुजरात गौरव यात्रा' कार्यक्रम के लिए मंच पर थे, जब रोहित कुमार (30) नामक एक व्यक्ति मंच पर चढ़ गया.


मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहता था शख्स
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘रोहित तलाटी-सह-मंत्री के पद पर भर्ती के संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपना चाहता था. रोहित ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया, क्योंकि उसने बीजेपी का अंग-वस्त्र पहन रखा था और पार्टी के सदस्य प्रतीत हो रहे थे. हालांकि, रोहित ने जैसे ही ज्ञापन निकाला, उसे बलपूर्वक काबू कर मंच से उतार दिया गया.’’ पुलिस अधिकारी के अनुसार, रोहित को हिरासत में लिया गया और अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे पुलिस थाने ले जाया गया और तीन घंटे तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.


Gujarat News: पीएम मोदी आज गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड वितरण का करेंगे आरंभ, लाभार्थियों से करेंगे बातचीत


गुजरात में बीजेपी की 'गौरव यात्रा'
बीजेपी ने चुनाव प्रचार को धार देने और गुजरात में वोटरों से रूबरू होने के लिए 'गुजरात गौरव यात्रा' की शुरुआत की है. बीजेपी गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को धार देने और आमजन तक पहुंच बनाने के वास्ते इस यात्रा को अलग-अलग मार्गों से निकालेगी. यह गौरव यात्रा 144 विधानसभाओं में नौ दिनों तक चलेगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 'गुजरात गौरव यात्रा' गुजरात के पांच अलग-अलग धार्मिक स्थलों से रवाना की जाएगी और यह यात्रा राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 144 सीटों से होकर गुजरेगी.

ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, जनसभा को करेंगे संबोधित