Gujarat Weavers Welfare Association: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोगवा) द्वारा 26 से 28 अगस्त तक सूरत में आयोजित तीन दिवसीय 'वाइब्रेंट वीवर्स एक्सपो' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार काम की गति को तेज करने के लिए काम कर रही है. पटेल ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे बुनियादी सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने बुनकर एक्सपो के विभिन्न स्टालों पर जाकर प्रदर्शकों का उत्साहवर्धन किया.


आर्ट सिल्क फैब्रिक के उत्पादन में सूरत का योगदान अहम
कपड़ा उद्योग में गुजरात के योगदान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुल परिधान निर्यात में गुजरात का हिस्सा 12 फीसदी और मानव निर्मित फाइबर उत्पादन 38 फीसदी है. उन्होंने कहा कि सूरत देश में आर्ट सिल्क फैब्रिक के उत्पादन में 50 फीसदी का योगदान दे रहा है. सीएम ने कहा कि राज्य में पिछले दो दशकों में लघु और सूक्ष्म उद्योगों की संख्या 2.74 लाख थी, जो आज बढ़कर 8.66 लाख हो गई है. गुजरात में दो दशक पहले औद्योगिक उत्पादन 2.27 लाख करोड़ था, जो आज बढ़कर 16.19 लाख करोड़ हो गया है. सीएम ने कहा कि नई तकनीक, नए पैटर्न और कौशल उन्नयन की मदद से राज्य का कपड़ा उद्योग गति पकड़ रहा है, जिसमें सूरत का योगदान विशेष है.


Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने 'चीनी उत्पादों' से की केजरीवाल के चुनावी वादों की तुलना, कही ये बात


केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री ने कही ये बात
प्रदर्शनी में, खरीदार कपड़ा निर्माताओं के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं और साथ ही एक ही स्थान पर पूरे गुजरात में विभिन्न बुनकरों के विभिन्न प्रकार के कपड़े का उत्पादन देख सकते हैं. केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शनबेन जरदोश ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान में सूरत ने देश भर के 20 करोड़ झंडों में से 7.50 करोड़ झंडे बनाकर आत्मानिर्भर भारत की मिसाल कायम की है. केंद्र सरकार ने मानव निर्मित फाइबर, तकनीकी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजनाएं लागू की हैं.


गुजरात देश में मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन और अपैरल (पीएम-मित्र) पार्क के तहत सड़क, ट्रेन और बंदरगाह जैसी कनेक्टिविटी में अग्रणी रहा है. 13 राज्यों ने पीएम मित्र पार्क के लिए भी सहमति जताई है, जिसमें गुजरात बजट में विशेष प्रावधान करके इसके क्रियान्वयन में पहले स्थान पर रहा है.


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad: इन आदतों की वजह से पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, चालाकी से दिया आत्महत्या का रूप, ऐसे हुआ खुलासा