(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dwarka News: गुजरात के मुख्यमंत्री ने शिवराजपुर में पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Shivrajpur Tourist Place: मुख्यमंत्री ने द्वारका के निकट शिवराजपुर में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. पर्यटन सचिव हरित शुक्ला के अनुसार 56 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
Tourist Places in Shivrajpur: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज द्वारका के निकट शिवराजपुर में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यटन सचिव हरित शुक्ला ने उन्हें बताया कि पहले चरण में 56 फीसदी काम पूरा हो चुका है. शिवराजपुर में फेज 1 के तहत आगमन प्लाजा, साइकिल ट्रैक, सैरगाह, पथ-मार्ग, पेयजल सुविधाएं और शौचालय ब्लॉक विकसित किए जा रहे हैं, जिसका सीएम भूपेंद्र पटेल ने निरीक्षण किया है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए ये निर्देश
पर्यटन सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को यह भी बताया कि शिवराजपुर में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मंत्री द्वारा कुल 135 करोड़ रुपये की लागत का कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समय पर काम पूरा करने के निर्देश भी जारी किए हैं. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर अपने सुझाव भी दिए.
पर्यटन सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दी ये जानकारी
पर्यटन सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दूसरे चरण में पर्यटकों के लिए सुविधाएं सृजित करने के लिए किए जाने वाले 71.80 करोड़ रुपये के कार्यों की भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने सड़क और गृह विभाग द्वारा शिवराजपुर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से किये जा रहे कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया. इस सड़क का 49 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें:
E-FIR Facility: कल गुजरात आएंगे अमित शाह, ई-एफआईआर सुविधा की करेंगे शुरुआत, घर बैठे मिलेगा ये फायदा