Gujarat News: वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के सिलसिले में जापान और सिंगापुर जाएंगे CM भूपेंद्र पटेल, जानें कब होगा आयोजन
Vibrant Gujarat Conference: गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के लिए जापान और सिंगापुर दौरे के लिए जाने वाले हैं. इसका आयोजन अगले साल 10-12 जनवरी के बीच किया जाएगा.
Bhupendra Patel in Vibrant Gujarat Conference: जनवरी में प्रस्तावित ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 26 नवंबर से दो दिसंबर के बीच जापान और सिंगापुर जाएगा. गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता ने गुरूवार को गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 25 नवंबर को जापान और सिंगापुर की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होगा. प्रतिनिधिमंडल में गुजरात के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे.
क्या है वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन?
‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ के 10वें संस्करण का आयोजन अगले साल 10-12 जनवरी के बीच किया जाएगा. यह सम्मेलन कारोबार और सरकारों के लिए गुजरात में निवेश अवसरों का पता लगाने और साझेदारी कायम करने के एक मंच के रूप में कार्य करता है. गुप्ता ने कहा, ‘‘जापान और गुजरात के बीच सांस्कृतिक-आर्थिक संबंधों का पुल बनाने और उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्रों में गुजरात के साथ जापान की साझेदारी को मजबूती देने के लिए इस यात्रा की योजना बनाई गई है.’’
उन्होंने कहा कि जापान वर्ष 2009 से ही वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भागीदार देश के तौर पर शामिल होता रहा है. मुख्यमंत्री की यह यात्रा अगले सम्मेलन में भी जापान के सहयोग को मजबूत करने में उपयोगी होगी. इस यात्रा के दौरान पटेल जापान में रहने वाली गुजराती समुदाय के लोगों और जापानी उद्यमियों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा वह तोक्यो में एक रोडशो भी करेंगे. एक दिसंबर को यह प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर की यात्रा पर पहुंचेगा.
क्या बोले पीएम मोदी?
वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत हुए 20 साल हो गए हैं. इन दो दशकों में, यह पहल एक अग्रणी और ट्रेंडसेटर रही है. इससे पता चला कि बड़ा सोचना बड़ा प्रभाव डालने का पहला कदम है. इसने दिखाया कि कैसे भारत का एक राज्य भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को हमारे युवाओं की आकांक्षाओं के साथ जोड़ने के तरीके को संस्थागत बना सकता है. इसने एक राष्ट्रीय मानक भी स्थापित किया जिसका कई राज्यों ने सफलतापूर्वक अनुकरण किया, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. हमेशा की तरह, आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ वाइब्रेंट गुजरात समिट नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का कितना काम हुआ पूरा? रेल मंत्री ने अपडेट के साथ शेयर किया वीडियो