Har Ghar Tiranga March in Surat: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ गुरुवार को सूरत में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए अखिल भारतीय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत 'हर घर तिरंगा' पहल का एक हिस्सा था. लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम से शुरू हुई और सूरत के कारगिल चौक पर समाप्त हुई तिरंगा यात्रा में स्कूल और कॉलेज के छात्रों सहित हजारों लोगों ने झंडा लिए हुए तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. पुलिस ने यात्रा के लिए रास्ता बनाने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया था. पुलिस के जवान सादे कपड़ों में मौजूद रहे और प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए.


देशभक्ति गीत से गूंजा मंच
जब गणमान्य व्यक्ति मंच पर बैठे तो देशभक्ति के गीत बजाए गए. विभिन्न स्कूलों के कई छात्रों ने सूरत सिटी पुलिस के पुलिस बैंड के साथ नृत्य किया. तिरंगा यात्रा लगभग 2 किमी की दूरी तय करने के बाद समाप्त हुई. सीएम पटेल ने गुरुवार को सूरत में हर घर तिरंगा गीत भी लॉन्च किया. उन्होंने कहा, 'गुजरात में 13 से 15 अगस्त के बीच घरों में एक करोड़ से ज्यादा झंडे लहराए जाएंगे. गुरुवार के कार्यक्रम का आयोजन सूरत नगर निगम द्वारा सूरत जिला प्रशासन, सामाजिक-सांस्कृतिक समूहों और सूरत के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ मिलकर किया गया था.


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: छह और सात अगस्त को गुजरात का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल, जनसभा को करेंगे संबोधित


क्या बोले सीएम पटेल?
लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम पटेल ने कहा, 'आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे घरों में झंडा फहराने का आह्वान किया है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि गुजरात में हमारे घरों पर एक करोड़ झंडे लहराए जाएं. राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी, कानू देसाई, वीनू मोरादिया, हर्ष संघवी और मुकेश पटेल ने बीजेपी विधायक संगीता पाटिल, वी डी झालावाड़िया, किरण घोघरी, जनखाना पटेल, विवेक पटेल और अन्य के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इसमें सूरत के मेयर हेमाली बोघावाला, सूरत के नगर आयुक्त बी एन पाणि, सूरत के जिला कलेक्टर आयुष ओक और सूरत शहर के पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने भी भाग लिया.


सीआर पाटिल ने कही ये बात
सभा को संबोधित करते हुए, सी पाटिल ने कहा, “राष्ट्रीय ध्वज लहराते समय, हमें यह समझना चाहिए कि हमें जो स्वतंत्रता मिली वह आसान नहीं थी. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई लोग शहीद हुए थे. कई युवकों ने अंग्रेजों के सीने पर गोलियां मारी हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है. उनके बलिदान के कारण ही हम आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा मना रहे हैं. उन्होंने कहा, "गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, सचिवालय और अन्य स्थानों से एक करोड़ झंडे लहराने की व्यवस्था की है."


पाटिल ने लोगों से की ये अपील
पाटिल ने भीड़ से राष्ट्र के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए झंडे खरीदने की अपील की. “छात्रों को अपने पैसे के बक्से तोड़कर झंडे खरीदने चाहिए और उन्हें अपने घरों से लहराना चाहिए. उन्हें फोटो और वीडियो लेना चाहिए और सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहिए ताकि कई अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके. हम प्रत्येक विधायक को 20,000 झंडे वितरित करेंगे ताकि वे उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्रों में बेच सकें. पाटिल ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में झंडे उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है.


ये भी पढ़ें:


Kheda News: खेड़ा में पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में सात लोगों पर केस दर्ज, जानें- क्या था पूरा मामला?