Dwarkadhish Temple: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
Janmashtami 2022: गुजरात में जन्माष्टमी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. जन्माष्टमी के मौके सीएम पटेल द्वारकाधीश मंदिर आए और यहां पूजा-अर्चना कर लोगों को शुभकामनाएं दी.
Janmashtami in Dwarkadhish Temple: आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है. आज सुबह से मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. गुजरात में भी जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है. जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में भी काफी रौनक रहती है. दूर-दूर से यहां श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में आये हैं और यहां पूजा-अर्चना की है. इस बीच सीएम भूपेंद्र पटेल ने लोगों से बातचीत भी की और पुजारियों के बीच बैठे नजर आये. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज जन्माष्टमी पर्व को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.
सीएम पटेल ने ट्वीट कर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने देश के तमाम लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. सीएम पटेल ने ट्वीट कर लिखा, "भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव - जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. समाज में प्रेम, शांति, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए यह त्योहार अत्यंत विश्वास और भक्ति के साथ मनाया जाता है."
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम
हिन्दू धर्म के अनुसार जन्माष्टमी पर्व काफी अहम माना जाता है. लोग इस त्योहार को जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णष्टमी या श्रीजयंती के रूप में भी जानते हैं. बता दें, यह भाद्रपद के श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. इस त्योहार का सबसे बड़ा उत्सव मथुरा और वृंदावन में होता है, क्योंकि यहीं भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था.
भारत के कई इलाकों में दही हांडी की धूम
जन्माष्टमी और दही हांडी का उत्सव पूरे देश में बहुत भव्यता और धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा धूम वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में रहती है, इसके बाद उडुपी में श्री कृष्ण मंदिर और केरल में गुरुवायुर मंदिर में. यहां इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. गुजरात के द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न जोरों पर है. यहां जन्माष्टमी पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: