CM Bhupendra Patel Performed Shastra Puja: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने बुधवार को दशहरे (Dussehra) के अवसर पर गांधीनगर (Gandhinagar) में स्थित अपने आवास पर 'शस्त्र पूजा' (Shastra Puja) की. सीएम पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ अपने सुरक्षा कर्मियों के हथियारों की पूजा की, जिसमें स्वचालित बंदूकें और पिस्तौल शामिल थीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश और जनता की सेवा में पुलिस बल के समर्पण की सराहना की. सीएम पटेल ने राज्य की जनता को बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व की बधाई दी. गुजरात में शस्त्र पूजा की परंपरा तब शुरू हुई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राज्य के मुख्यमंत्री थे. तब से, अन्य मुख्यमंत्रियों ने दशहरे पर इस परंपरा का पालन किया है.


सीएम भूपेंद्र पटेल ने दी शुभकामनाएं
गुजरात में विजयादशमी (Vijayadashmi) की धूम है. लोग इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने विजयादशमी के मौके ट्वीट कर सभी देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी है. सीएम पटेल ने ट्वीट कर लिखा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षाकर्मियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया और सभी सुरक्षाकर्मियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी."


Gujarat News: दशहरे पर 2,000 लोगों को पार्टी में क्यों शामिल चाहती है AAP? प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात


दशहरे पर AAP ने बनाया ये प्लान
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह दशहरे के दिन जिला और विधानसभा क्षेत्र के स्तर सहित लगभग 2,000 सदस्यों को शामिल करेगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने कहा कि "राक्षसी मानसिकता से निपटने के लिए एक विशाल सेना (कार्यकर्ताओं की) की आवश्यकता है". बुधवार को शामिल होने वालों में हार्दिकभाई बरोट (Hardikbhai Barot) भी शामिल हैं, जो कांग्रेस की गांधीधाम इकाई के उपाध्यक्ष थे.


ये भी पढ़ें:


Idar Fort Images: गुजरात में फोटोग्राफी और ट्रैकिंग के लिए ये जगह है परफेक्ट, जानें- यहां के महादेव मंदिर का रहस्य, देखें तस्वीरें