Gujarat CM Bhupendra Patel Corona Positive: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इस समय वह होम आइसोलेट हैं. सीएम पटेल अब अहमदाबाद में 1 जुलाई को होने वाली भगवान जगन्नाख की रथयात्रा में मौजूद नहीं रहेंगे. इसके साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल इस रथयात्रा में पहिंद विधि भी नहीं कर सकेंगे.


सीएम भूपेंद्र पटेल के होम आइसोलेट होने के बाद अहमदाबाद की रथयात्रा में बरसों पुरानी परंपरा टूट सकती है. क्योंकि अहमदाबाद में शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पहिंदविधि से शुरू होती है और यह अनुष्ठान गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है. हालांकि अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और रथ यात्रा दो दिन बाद 1 जून से शुरू होने वाली है. ऐसा पहली बार है जब किसी परंपरा को तोड़ा जा रहा है क्योंकि कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना होने के बाद पॉजिटिव व्यक्ति को एक हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होता है.


Navsari Crime News: नवसारी में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर की बेटे की हत्या, जानें- क्या था मामला?


गुजरात स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलावर को गुजरात में 475 नए मामले दर्ज किए गए, जो 129 दिनों में सबसे अधिक थे. कोविड के बढ़ते मामलों में अहमदाबाद भारतीय जिलों में 15 वें स्थान पर है, जबकि गुजरात भारतीय राज्यों में 9 वें स्थान पर. गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,255 तक पहुंच गई, जबकि गुजरात में यह आंकड़ा 2,793 पर पहुंच गया है. इसके अलावा सूरत शहर के 76, वडोदरा शहर के 35, जामनगर शहर के 17, मेहसाणा के 14, वडोदरा और नवसारी के 12-12 और अमरेली में कोरोना के 10 मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात के 33 में से 3 जिलों में शून्य मामले हैं, अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज कम हैं.


Shala Praveshotsav: गुजरात में पहली क्लास में पांच लाख से अधिक बच्चों ने लिया एडमिशन, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात