(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Har Ghar Tiranga: सीएम पटेल चार अगस्त को करेंगे 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत, इतने झंडों की बिक्री का है लक्ष्य
Gujarat News: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल चार अगस्त को 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद अलग-अलग इलाकों में झंडों की बिक्री शुरू हो जाएगी.
Har Ghar Tiranga Campaign: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चार अगस्त को सुबह 9 बजे राहुलराज मॉल से सूरत के कारगिल चौक तक एक मार्च का नेतृत्व कर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत करेंगे. मार्च में कुल 7 हजार लोग शामिल होंगे. इस मार्च के बाद सूरत नगर निगम (एसएमसी) के सभी कार्यालयों से राष्ट्रीय झंडों की बिक्री शुरू हो जाएगी. राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री सूरत के सभी अंचल कार्यालयों, वार्ड कार्यालयों, जनसुविधा केंद्रों, शिक्षा समिति के स्कूलों, सुमन स्कूल, दमकल केंद्रों, उद्यानों और बीआरटीएस स्टेशनों से शुरू होगी. सूरत में 6 से 8 लाख राष्ट्रीय झंडों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी बदली अपनी प्रोफाइल फोटो
पीएम मोदी की अपील के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल फोटो को राष्ट्रीय ध्वज से बदल दिया है. आज खुद पीएम मोदी ने भी देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदलकर 'तिरंगा' कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए तैयार है. इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि, वे भी अपनी डीपी (Dislpay Piture) बदलकर 'तिरंगा' को लगाएं.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' की थी अपील
पीएम मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हुए कहा था, "आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष आंदोलन 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं."
ये भी पढ़ें: