Gujarat News: CM भूपेंद्र पटेल ने संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार, जानें किस मंत्री को मिला कौन-सा मंत्रालय
Gujarat News: राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल विभागों का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. वहीं बच्चूभाई खाबाद को पंचायत और कृषि विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है.
Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है. इसके साथ ही गुजरात सरकार के मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए गए हैं. जिसमें सीएम भूपेंद्र पटेल के पास गृह और राजस्व सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभाग हैं. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के 16 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें आठ मंत्री कैबिनेट रैंक के हैं. आइए आपको बताते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है.
कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल दिया गया ये विभाग
कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून और संसदीय और विधायी मामलों के विभाग दिए गए हैं, जबकि राघवजी पटेल कृषि, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग संभालेंगे. बलवंतसिंह राजपूत को कैबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, श्रम और रोजगार, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय), कुटीर उद्योग और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं. कैबिनेट सदस्य कुंवरजी बावलिया को जल संसाधन और जल आपूर्ति तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग मिले हैं.
हर्ष सांघवी को राज्य मंत्री के रूप में मिला ये विभाग
मुलुभाई बेरा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियां, वन और पर्यावरण विभाग दिए गए हैं. वहीं उनके सहयोगी कुबेर डिंडोर आदिवासी विकास विभाग के साथ-साथ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी संभालेंगे. हर्ष सांघवी को राज्य मंत्री के रूप में गृह, पुलिस आवास, उद्योग और सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग दिए गए हैं. वह स्वतंत्र प्रभार के साथ खेल और युवा सेवा, एनआरजी (अनिवासी गुजराती) विभाग, जेल, सीमा सुरक्षा और परिवहन विभाग भी संभालेंगे.
पुरुषोत्तम सोलंकी बने मत्स्य और पशुपालन राज्य मंत्री
राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल विभागों का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.वह कनिष्ठ मंत्री के रूप में एमएसएमई, कुटीर उद्योग, खादी और ग्राम उद्योग तथा नागरिक उड्डयन विभाग भी संभालेंगे.पुरुषोत्तम सोलंकी को मत्स्य और पशुपालन राज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि बच्चूभाई खाबाद को पंचायत और कृषि विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है.मुकेश पटेल कनिष्ठ मंत्री के तौर पर वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग संभालेंगे.
प्रफुल्ल पंशेरिया को कनिष्ठ मंत्री के रूप में संसदीय और विधायी मामलों के साथ-साथ शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है. भीखूसिंह परमार कनिष्ठ मंत्री के रूप में जहां खाद्य और नागरिक आपूर्ति के साथ-साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग संभालेंगे, वहीं उनके सहयोगी कुंवरजी हलपति राज्य मंत्री के रूप में आदिवासी विकास, श्रम और रोजगार और ग्रामीण विकास विभाग देखेंगे.