Gujarat: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का बड़ा फैसला, 'मुख्यमंत्री ऑफिस में नहीं जलेगी लाइट जब तक...'
Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात में बिजली बचाने के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रियों को खास सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर ऑफिस में रौशनी हो तो लाइट का इस्तेमाल ना करें.
Gujarat News: बिजली बचाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अनोखी पहल सामने आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में जब तक उजाला हो तब तक बत्ती नहीं जलाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य कार्यालय में लाइट चालू और बंद करने को लेकर निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साथी मंत्रियों को ये भी सुझाव दिया है कि अगर रोशनी है तो लाइट का इस्तेमाल ना करें. मुख्यमंत्री ने एंटी रूम के बिजली के उपकरणों को स्वयं चालू और बंद करने का निर्णय लिया है.
जंत्री के रेट को दोगुना?
सरकार के जंत्री रेट को दोगुना करने और नई दरें आज से लागू करने के सर्कुलर के खिलाफ मांग को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक संपन्न हो चुकी है. क्रेडाई और गहेड़ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताया. क्रेडाई-गहेड़ के पदाधिकारियों का दावा है कि जंत्री की नई दर तीन महीने बाद ही लागू करने और जंत्री की नई दर लागू करने से पहले विसंगति को दूर करने के लिए सर्वेक्षण कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का रवैया सकारात्मक है.
यह भी दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर क्रेडाई-गहेड़ शुरू करने पर निर्णय की घोषणा करेंगे. इन सभी परिस्थितियों में चर्चा है कि मजबूत बिल्डर और डेवलपर लॉबी की मांगों को लेकर सरकार जल्द ही यू-टर्न लेकर नए फैसले की घोषणा करेगी.
तेजस जोशी ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा, हमने एक मई से नई जंत्री लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने नई घोषणा करने का वादा किया है. दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने जनवरी-2023 में जंत्री सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया था. इस संबंध में राजस्व विभाग ने सभी कलेक्टरों को स्टॉकहोल्डर्स के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं. अब सरकार ने राज्य में जंत्री को दोगुना करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: 'कोई मुझे गोली मारना चाहता है... क्योंकि अपराधी नहीं डरते...', BJP विधायक ने बताया जान को खतरा