15th Presidential Election: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को गुजरात विधानसभा परिसर में मतदान जारी है. जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने मतदान किया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और विपक्ष के नेता सुखराम राठवा भी शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे. गांधीनगर में राज्य विधानसभा परिसर में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा.
सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान
मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 111 विधायक हैं. वोट डालने के बाद, बीजेपी विधायक और गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने विश्वास व्यक्त किया कि मुर्मू को 111 से अधिक वोट मिलेंगे क्योंकि विपक्षी विधायक भी उन्हें वोट देंगे. राष्ट्रपति का पद पार्टी का पद नहीं है. सिर्फ गुजरात में ही नहीं मुर्मू को देश भर की अन्य पार्टियों से वोट मिलेंगे.
क्या बोले विपक्ष के नेता सुखराम राठवा?
विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मुर्मू का चयन गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी का "मास्टरस्ट्रोक" था. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में कांग्रेस का कोई भी विधायक क्रॉस वोटिंग में शामिल नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि जाहिर है कि बीजेपी इस साल दिसंबर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले और बाद में राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुर्मू को देश की पहली आदिवासी महिला अध्यक्ष के रूप में पेश करके तीन राज्यों के आदिवासी मतदाताओं को लुभाना चाहती है.
ऐसा लगता है कि बीजेपी ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. लेकिन, यहां मतदान के दौरान इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. 182 सदस्यीय विधानसभा में 178 विधायक मतदान के पात्र हैं. दो सीटें - उंझा और भिलोदा - मौजूदा विधायकों की मौत के बाद खाली हैं.
द्वारका विधायक पाबुभा मानेक को उनकी अयोग्यता से संबंधित एक लंबित अदालती मामले के कारण रोक दिया गया है और खेड़ब्रह्मा विधायक अश्विन कोतवाल ने हाल ही में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वोट डालने के योग्य 178 विधायकों में से बीजेपी के 111, कांग्रेस-63, भारतीय ट्राइबल पार्टी-दो, राकांपा-एक और एक निर्दलीय विधायक (जिग्नेश मेवाणी) हैं.
ये भी पढ़ें: