Gujarat School Entrance Festival: गुजरात में पहली कक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन के लिए चलने वाले वार्षिक अभियान 'शाला प्रवेशोत्सव' के 17वें संस्करण का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 23 जून को बनासकांठा के वडगाम तालुका के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय से करेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने सोमवार को कहा कि पहली बार 23 से 25 जून के बीच चल रहे तीन दिवसीय स्कूल नामांकन अभियान के तहत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को गांवों में भेजने का फैसला किया गया है.


मंत्री, विधायक, सांसद और अधिकारी रहेंगे मौजूद


मंत्री ने बताया, ''इन तीन दिनों के दौरान नये शामिल हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यभर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में राज्य के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के साथ 84 जिला अधिकारी और 24 आईपीएस अधिकारियों सहित 356 अधिकारी मौजूद रहेंगे.'' वाघानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2003 में 'शाला प्रवेशोत्सव' शुरू किया था, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे, जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करना था.


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन


शिक्षकों के साथ बैठक का होगा आयोजन


वाघानी ने पत्रकारों से कहा, ''अभियान के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री तापी जिले के निजार तालुका के एक स्कूल में एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रों का नामांकन करने के लिए उपस्थित रहेंगे. इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान अधिकारी और निर्वाचित प्रतिनिधि लगभग 32,000 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को शामिल करेंगे.'' वाघानी ने बताया कि ये अधिकारी और निर्वाचित प्रतिनिधि हर शाम तालुका स्तर की समीक्षा बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. शिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें सीखने, उपस्थिति और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Yoga Day 2022 Celebration: गुजरात में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सीएम भूपेंद्र पटेल ने की कार्यक्रम की अगुवाई