GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
GUJCET 2022 Answer Key: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने GUJCET 2022 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. ऐसे करें डाउनलोड.
GUJCET 2022 Answer Key Released by GSHSEB: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 2022 (GUJCET 2022) की आंसर-की (GUJCET 2022 Answer Key) जारी कर दी गई है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की (GUJCET 2022 Answer Key Released) रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार का गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दिया हो, वे जीएसएचएसईबी (GSHSEB) की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - gsebeservice.com
इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा –
बता दें कि गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन 18 अप्रैल के दिन हुआ था. इस स्टेट लेवल परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्सेस में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है. राज्य भर के बहुत से संस्थान इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं.
इस तारीख के पहले करें आपत्ति -
ये भी जान लें कि जीयूजेसीईटी परीक्षा की जारी हुई आंसर-की प्रोविजनल है, जिस पर आपत्तियां आने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. प्रति प्रश्न 500 रुपए शुल्क देकर कैंडिडेट्स ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. आपत्ति करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2022 है.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की –
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gsebeservice.com पर.
- यहां होमपेज पर आंसर-की का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा.
- इस पेज पर बताई गई जगह पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आंसर-की की फाइल नोटिस के साथ कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और अपने उत्तरों का मिलान कर लें.
- अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी ऑनलाइन ही करनी होगा.
इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की चेक की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: