GUJCET 2022 Admit Card Released by GSEB: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा (GUJCET 2022) का एडमिट कार्ड (GUJCET 2022 Admit Card) जारी कर दिया गया है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड (GUJCET 2022 Admit Card Released) जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार के गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बैठ रहे हों, वे जीएसईबी (GSEB) की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - gujcet.gseb.org


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gujcet.gseb.org पर.

  • यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा.

  • इस पेज पर बताई गई जगह पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसे ठीक से चेक कर लें.

  • चाहें तो भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


अन्य जरूरी जानकारियां –


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ या एप्लीकेशन नंबर डालना होगा. टेस्ट सेंटर पर कैंडिडेट अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ भी जरूर ले जाएं.


ये भी जान लें कि गुजरात के बहुत से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2022 के दिन किया जाएगा. इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, 2187 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ