Gujarat Flood: गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है. कांग्रेस ने घोषणा की कि वह प्रभावित आबादी का सर्वे करेगी. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए अग्रिम व्यवस्था करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस नेता सी.जे चावड़ा ने अहमदाबाद के पालड़ी में राजीव गांधी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.


क्या बोले कांग्रेस नेता सी.जे चावड़ा?
चावड़ा ने कहा, “राज्य सरकार एक बार फिर इस साल 15 जून से शुरू हुए मानसून के मौसम के लिए अग्रिम व्यवस्था करने में विफल रही है. सड़कों की मरम्मत और पर्याप्त स्वास्थ्य और भोजन सुविधाएं ऐसे पहलू हैं जिन पर राज्य सरकार को पहले से काम करना चाहिए था. गुजरात में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक मौजूदा मैनुअल है. हालांकि, वे केवल कागजों पर मौजूद हैं और इसके कार्यान्वयन के लिए कोई नीति नहीं है.” 


Arvind Kejriwal Rajkot Visit: राजकोट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ की बैठक, उनसे किए ये पांच वादे


कांग्रेस नेता सी.जे चावड़ा ने लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों कर रहे हैं, जहां लोगों को भारी नुकसान हुआ है. जिसमें घरों का नुकसान भी शामिल है. कांग्रेस नेता सी.जे चावड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा, “राज्य सरकार घोषणाएं करती है लेकिन नुकसान का अनुमान लगाने के लिए सर्वे नहीं करती है. यह परिपत्र जारी करती है लेकिन कोई कार्यान्वयन नहीं होता है. प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में असमर्थ रहा, जहां अधिकतम सहायता की आवश्यकता है.


बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे करेगी कांग्रेस
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सी.जे चावड़ा ने कहा, “हमने चार प्रकार के फॉर्म जारी किए हैं जिन्हें लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से भर सकते हैं. फॉर्म उन लोगों के लिए हैं जिनके वाहन और घर बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं, छोटे व्यवसाय जो बारिश से प्रभावित हुए हैं, डेयरी और पशुपालन मालिकों और किसानों के लिए जो बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. हम सर्वेक्षण पूरा होने के बाद बारिश से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Illicit Liquor Case: 31 की मौत, 56 अस्पताल में भर्ती, गुजरात में जहरीली शराब का कहर