Gujarat Assembly Election: कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर पाकिस्तान की जेलों में बंद मछुआरों के परिवारों को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता व 400 रुपये दैनिक भत्ता देने और जिन नौकाओं को पड़ोसी देश ने जब्त कर लिया है, उनके मालिकों को 50 लाख रुपये का पैकेज देने का शुक्रवार को वादा किया. कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाड़िया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार रियायत खत्म करके और पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए मछुआरों की रिहाई के लिए ठोस कदम नहीं उठाकर मछुआरा समुदाय के हितों के खिलाफ काम कर रही है.
कांग्रेस ने दी ये 'गारंटी'
नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मछली पकड़ने वाली नौकाओं में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल और डीजल पर उच्च सब्सिडी प्रदान करने के अलावा, नौका निर्माण के लिए एक सहकारी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी. साथ ही पारंपरिक रूप से मछली पकड़ने वाले समुदायों के लिए झींगा पालन और अंतर्देशीय जल निकायों में मछली पकड़ने को प्राथमिकता दी जाएगी. बीजेपी शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
लागु होगी 14 सूत्रीय संकल्प-गारंटी
मोढवाडिया ने कहा, “गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनते ही मछुआरा समुदाय के लिए 27 साल पहले लागू की गई योजनाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा. इसके अलावा राज्य को दोबारा देश का मत्स्य केंद्र बनाने के वादे के साथ मछुआरों के लिए 14 सूत्रीय संकल्प-गारंटी लागू की जाएगी.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमाओं के पास से गिरफ्तार किए गए मछुआरों को 6-12 महीने में जेलों से रिहा कर दिया जाता था. लेकिन अब दो-तीन साल बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है.
पाकिस्तानी जेलों से मछुआरों को रिहा कराने की होगी कोशिश
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तानी जेलों से मछुआरों को रिहा कराने के प्रयास करेगी और ऐसे मछुआरों के परिवारों को 3 लाख रुपये का वित्तीय पैकेज व 400 रुपये दैनिक भत्ता प्रदान किया जाएगा. कांग्रेस सरकार पाकिस्तानी जेलों में जान गंवाने वाले मछुआरे के परिवार को 10 लाख रुपये का पैकेज भी देगी.” उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी द्वारा जब्त की गई नौकाओं के मालिकों को 50 लाख रुपये का वित्तीय पैकेज भी देगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए प्रतिवर्ष 36,000 लीटर बिक्री कर मुक्त डीजल और 4,000 लीटर बिक्री कर मुक्त पेट्रोल देगी. साथ ही नए पेट्रोल इंजन के लिए 1 लाख रुपये की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें: