Gujarat News: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 37 पर्यवेक्षक किए नियुक्त, पीएम मोदी को लेकर बनाई गई ये रणनीति
Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बैठक की है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सभी 26 संसदीय क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. विभिन्न राज्यों के विधायकों समेत कुल 37 नेताओं को पार्टी के काम के लिए तैयार किया गया है. नेता ज्यादातर राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से हैं. कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी के लिए दिल्ली में बैठकें की हैं. राज्य और राष्ट्रीय दोनों नेता इस पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी गुजरात यूनिट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले करने से परहेज करने के लिए कहा है.
कांग्रेस टास्क फोर्स ने की बैठक
कांग्रेस टास्क फोर्स ने सोमवार को बैठक की, जो पांच घंटे चली. इसमें गुजरात के नेताओं को राज्य में पिछले 27 वर्षो से शासन कर रही बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर तैयारी करने को कहा गया. रणनीति के हिस्से के रूप में, पार्टी विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान राज्य सरकार की विफलता को उजागर करेगी.
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, के.सी. टास्क फोर्स की बैठक में के.सी. वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कानूनगोलू मौजूद थे. आपको बता दें कि, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर हर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ जहां बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है तो दूसरी ओर आप जनता को फ्री बिजली देने का वादा कर रही है. अब कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले 37 पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
Gujarat News: गुजरात में हुई भारी बारिश, गिर सोमनाथ और जूनागढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त