Congress Candidates List: गुजरात की सात सीटों पर कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें गुजरात की 26 में से सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.
Gujarat Congress Candidates List: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 43 नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम और उत्तराखंड के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. गुजरात की बात करें तो राज्य की सात सीटों पर अभी पार्टी ने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने गुजरात की सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कच्छ एससी से नीतीशभाई ललन, बनासकांटा से गेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता और अहमदाबाद पश्चिम एससी से भरत मकवाना को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, पोरबंदर सीट से ललितभाई वसोया, बारडोली एसटी से सिद्धार्थ चौधरी और वलसाड एसटी से अनंतभाई पटेल को टिकट दिया गया है.
Congress releases second list of 43 Lok Sabha candidates in Assam, Gujarat, Madhya Pradesh and Rajasthan.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/vQUnwp05Ca
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2024
दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उतारे प्रत्याशी
जानकारी के लिए बता दें इंडिया गठबंधन के तहत कि गुजरात की दो लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी को मिली हैं. इनमें भरूच और भावनगर सीटें शामिल हैं. भरूच में आप ने डेडियापाडा विधायक चैतर वसावा को उतारा है. वहीं, भावनगर सीट पर बोटाद विधायक उमेश मकवाणा को मौका दिया गया है. पार्टी की ओर से इन दोनों नाम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी.
केसी वेणुगोपाल ने की प्रत्याशियों की घोषणा
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते समय कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान पहले ही कर दिया था. आज, दूसरी सूची में 43 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है. सीईसी की बैठक में असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों में कुछ उम्मीदवारों के नाम पर मंजूरी दे दी गई."
यह भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: बीजेपी के गढ़ गुजरात में क्या सेंध लगा पाएगी कांग्रेस? सर्वे में सब कुछ साफ