Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरूवार को 39 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति गठित की. उसमें शामिल किये गये लोगों में गुजरात के पार्टी मामलों के प्रभारी रघु शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर हैं. पार्टी के एक बयान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.


इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बयान के अनुसार कांग्रेस विधायक दल के नेता सुखराम राठवा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्री, शक्तिसिंह गोहिल, भरत सिंह सोलंकी, अर्जुन मोधवाडिया, सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, मोहनसिंह राठवा और परेश धनानी आदि समिति में शामिल किये गये हैं. गुजरात में इस साल के आखिर में विधाधानसभा चुनाव होने वाले हैं.


PM Modi Gujarat Visit: कल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन


पांच सितंबर को गुजरात आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच सितंबर को गुजरात पहुंचकर राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे. बुधवार को यह जानकारी दी गई. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची 15 सितंबर से पहले जारी कर दी जाएगी.


राज्यसभा सदस्य वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ''गांधी पांच सितंबर को विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वह यहां (अहमदाबाद) आएंगे और चुनावी तैयारियों से संबंधित व्यापक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.'' वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात में 90 दिन का चुनावी कार्यक्रम शुरू किया है. गांधी अपने नेतृत्व में सात सितंबर को शुरू होने वाली पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से दो दिन पहले गुजरात का दौरा करेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Vadodara: नौकरी पाने के लिए अपने अंगूठे की खाल दोस्त के अंगूठे पर लगाई, सैनिटाइजर ने बिगाड़ दिया खेल