Gujarat News: हार्दिक पटेल का बड़ा बयान, कहा- गुजरात में कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष मतलब 'नसबंदी किया हुआ दूल्हा'
Harik Patel: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपनी ही पार्टी से नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का इंचार्ज प्रेसिडेंट होना, नसबंदी किये हुए दुल्हे की तरह है.
Congress Crisis In Gujarat: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने नरेश पटेल के पार्टी में शामिल होने पर अब तक कोई फैसला ना करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नेताओं की गुटबंदी की वजह से अपमान का शिकार होना पड़ता है.
गुजरात (Gujarat) में पाटीदार समाज का बड़ा नाम, नरेश पटेल को लेकर कांग्रेस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस नरेश पटेल के बारे में निर्णय ना करके पाटीदार समाज का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा 'गुजरात कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष का मतलब शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी करवाने के बराबर होता है.' हार्दिक ने बताया की बड़े नेताओ की गुटबंदी के कारण हमें भी बराबर अपमानित किया जाता है.
चुनाव लड़ने के दिए संकेत
गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में अब हर चुनावी पार्टी इस दंगल में खरा उतरना चाहती है. इसी के मद्देनज़र गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मेरा मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं बल्कि ताकत के साथ गुजरात के लोगों की सेवा करना भी है. तीन साल पहले झूठे मामले में मुझे दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है. मैं दिल से न्यायपालिका को धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra News: महाराष्ट्र में 'बंगाल मॉनिटर छिपकली' के साथ रेप करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार