Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, ये बड़े नेता आज BJP में होंगे शामिल
Gujarat Politics: कांग्रेस के दिग्गज नेता नारण राठवा आज बीजेपी में शामिल होंगे. उनके साथ उनके बेटे संग्राम राठवा भी बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें नाराण राठवा आदिवासी समुदाय से आते हैं.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, ये बड़े नेता आज BJP में होंगे शामिल Gujarat Congress Leader Naran Rathwa to Join BJP With Son Sangram Singh Ahead of Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, ये बड़े नेता आज BJP में होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/71b9eabc40e1a63ab31f4bf1c80cec361709004666323584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024 Gujarat: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नारण राठवा (Naran Rathwa) आज बीजेपी में शामिल होंगे. उनके साथ उनके बेटे संग्राम राठवा भी बीजेपी में शामिल होंगे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात के आदिवासी इलाकों में पहुंचने से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्च में दाहोद, गोधरा और पंचमहल के आदिवासी इलाकों से गुजरने वाली है.
कौन हैं नाराण राठवा
उल्लेखनीय है कि, नाराण राठवा आदिवासी समुदाय से आते हैं. नाराण राठवा छोटाउदेपुर से पांच बार के लोकसभा सांसद हैं. 67 साल के नाराण राठवा ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी. वह पांच बार लोकसभा सांसद रहे. नारण राठवा वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे. इसके बाद उन्होंने साल 1991, 1996, 1998 और 2004 में चुनाव जीता. नारण राठवा साल 2004 से 2009 तक यूपीए-1 में रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के रामसिंह राठवा से हार गए. इसके बाद करीब 10 साल तक उन्होंने कोई पद नहीं संभाला.
नारण राठवा के बीजेपी में आने से भगवा दल को फायदा
हालांकि, साल 2008 में कांग्रेस ने नाराण राठवा को राज्यसभा भेजा. वहीं अब नारण राठवा के बीजेपी में आने से लोकसभा में आदिवासी बेल्ट में बीजेपी को बड़ा फायदा मिल सकता है. बता दें कि, 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में मोहनसिंह राठवा और नारण राठवा के बीच अपने-अपने बेटे के टिकट दिलाने को लेकर खींचतान हुई थी. दोनों आदिवासी नेता चाहते थे कि उनका बेटा विधानसभा चुनाव लड़े. अब नारण राठवा अपने बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. ऐसी भी संभावना है कि बीजेपी नाराण राठवा को लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)