(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election 2022: गुजरात में पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस का कटाक्ष, AAP और AIMIM को बताया बीजेपी की 'बी' टीम'
Gujarat Assembly Election: गुजरात में पीएम मोदी के बार-बार दौरे पर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा- 'प्रधानमंत्री को अपना कैम्प कार्यालय गुजरात में बना लेना चाहिए.'
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ भारी आक्रोश है, जिस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं. पार्टी के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को गुजरात में अपना कैम्प कार्यालय खोल लेना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का आधार नहीं है और दोनों दल बीजेपी की ‘बी टीम’ के तौर पर काम कर रहे हैं.
रघु शर्मा ने उठाया ये मुद्दा
शर्मा ने गुजरात के अपने आदिवासी विधायक अनंत पटेल पर हमले का विषय उठाया और आरोप लगाया कि यह हमला बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के इशारे पर हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने छह परियोजनाओं को स्वीकृति दी थी, जिसमें पार-तापी नर्मदा नदी जोड़ो परियोजना भी शामिल है. इस परियोजना को लेकर गुजरात के किसी भी आदिवासी को विश्वास में नहीं लिया गया.’’
शर्मा के अनुसार, गुजरात में जब इस परियोजना का विरोध होने लगा तो बीजेपी को डर लगा कि यह मुद्दा बड़ा हो सकता है, इसलिए इसे स्थगित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘जब आंदोलन नहीं रुका तब, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इसे वापस लिया जाता है.’’ शर्मा ने कांग्रेस विधायक पर हमले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के इशारे पर अनंत पटेल पर हमला किया गया. प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द तो बोल सकते थे. लगता है कि उनकी मौन सहमति है.’’
किया ये दावा
उन्होंने दावा किया, ‘‘बीजेपी की गुजरात में हवा निकल गई है. बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है. अगर बीजेपी की स्थिति ठीक है तो प्रधानमंत्री इतना घूम क्यों रहे हैं? वह गली-गली घूम रहे हैं.’’ कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अपना कैम्प कार्यालय गुजरात में बना लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने चुनाव की ढंग से तैयारी की है. यह धारणा बनाई जा रही है कि कांग्रेस कहीं नहीं है. हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और 125 सीट लाकर सरकार बनाएंगे.’’
शर्मा ने दावा किया, ‘‘आम आदमी पार्टी और एआईएमआईम दोनों बीजेपी की बी टीम हैं. गुजरात में इनका कोई कैडर नहीं है. इनके सिर्फ पेड कार्यकर्ता हैं.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के आखिर तक कांग्रेस गुजरात में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी. कांग्रेस ने बताया कि पार्टी की गुजरात इकाई ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से आग्रह किया है कि वे गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा समय दें.
ये भी पढ़ें: