Gujarat Congress: देशभर में ऑपरेशन लोटस पर हो रही बहस के बीच गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुखराम राठवा ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दावा किया है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बदले उन्हें 50 करोड़ रुपये और मंत्रिपद देने की पेशकश की गई है. प्रसारित वीडियो में राठवा यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ‘‘मुझे (पाला बदलने के लिए) 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गयी. उन्होंने मुझे मंत्री बनाने का भी वादा किया. उन्होंने यह भी वादा किया कि यदि मैं उनके साथ हो जाता हूं तो वे मेरा पूरा चुनाव खर्च उठायेंगे.’’
बीजेपी ने किया पलटवार
इस वीडियो पर लग रहे आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, राठवा के दावे से राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बढ़ती बदहवासी की झलक मिलती है. बीजेपी ने दावा किया कि जब भी कांग्रेस के नेता ‘लोगों की खातिर काम करने’ के लिए पाला बदलने का फैसला करते हैं, तो सत्तारूढ दल पर ऐसे आरोप लगाना कांग्रेस की आदत हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि विपक्ष के नेता का बयान दर्शाता है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बदहवासी बढ़ रही है.
सुखराम राठवा ने क्या कहा?
सुखराम राठवा ने कहा, यह वीडियो संभवत: तब शूट किया गया था, जब वह मंदिर परिसर में सभा को संबोधित कर रहे थे. बाद में छोटा उदयपुर में राठवा ने कहा कि यह वीडियो पांच साल पुराना है. मालूम हो कि गुजरात में 1995 से लगातार बीजेपी सत्ता में है. बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर अपनी सरकार बरकरार रखी थी, जबकि कांग्रेस ने कड़ी चुनौती देते हुए 77 सीटें अपने नाम की थीं. वहीं भारत ट्राइबल पार्टी को 2 सीट, राकांपा को 1 सीट मिली थी और तीन निर्दलीय विधायक जीते थे.
ये भी पढ़ें: