Gujarat Congress News: गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. माणावदर विधायक अरविंद लदानी इस्तीफा दे सकते हैं. माणावदर विधायक लादानी 24 घंटे के भीतर इस्तीफा दे सकते हैं. इस्तीफा देने के बाद अरविंद लदानी बीजेपी में शामिल होंगे. इसके साथ ही महेश वसावा भी बीजेपी में शामिल होंगे. इस्तीफा देने वाले लदानी चौथे कांग्रेस विधायक बनेंगे. राहुल गांधी की यात्रा से पहले ही कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है.


अंबरीश डेर का इस्तीफा
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राजुला के पूर्व विधायक अंबरीश डेर ने भी अपना इस्तीफा दे दिया. मिली जानकारी के अनुसार डेर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार करने के कांग्रेस नेतृत्व के फैसले को पार्टी से अलग होने का कारण बताया है.


अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ी पार्टी
पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने के पार्टी के फैसले पर नाराजगी जताई है. करीब 40 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे मोढवाडिया ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. सीआर पाटिल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मोढवाडिया के इस्तोफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.


मुलुभाई कंदोरिया ने भी दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता मुलुभाई कंदोरिया ने भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के 7 मार्च को गुजरात में प्रवेश करने से कुछ ही दिन पहले पार्टी नेताओं ने इस्तीफे से कांग्रेस को झटका लगा है. मुलुभाई कंदोरिया भी कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होगी AAP? जानें- कांग्रेस के निमंत्रण पर क्या कहा?