Gujarat News: विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक, पीएम मोदी को लेकर बनाई गई यह रणनीति
Gujarat News: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बैठक की है. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कई रणनीति बनाई गई.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की. कांग्रेस कार्यबल की गुजरात (Gujarat) प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक में राज्य और केंद्र में बीजेपी की ‘नाकामियों’ को उजागर करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली.
बैठक में कौन-कौन लोग हुए शामिल?
सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पी चिदंबरम (P Chidambaram), जयराम रमेश (Jairam Ramesh), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), अजय माकन (Ajay Maken) और सुनील कानूगोलू (Sunil Kanugolu) शामिल हुए. बैठक में यह विचार आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निजी हमलों से बचना चाहिए क्योंकि गुजरात (Gujarat) उनका गृह राज्य है.
आम आदमी पार्टी को लेकर क्या है रणनीति?
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को समर्थन आधार नहीं बनाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मंजूरी मिलने के बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-