Gujarat Congress News: वाव निर्वाचन क्षेत्र (Vav Assembly Constituency) से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) जेनीबेन ठाकोर (Jeniben Thakor) ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में दिग्गजों और खराब प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को छोड़ने की बीजेपी (BJP) की रणनीति की सराहना की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करना चाहती है तो वह भी इस रणनीति को अपनाएगी. 


कांग्रेस विधायक ने सोमवार शाम को कांकरेज तालुका के चंगा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. कांग्रेस विधायक जेनीबेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने पार्टी के लिए जो समय की आवश्यकता महसूस की, उसे व्यक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर ही साहसिक कार्रवाई ही पार्टी को पुनर्जीवित करेगी. 


प्रदेश अध्यक्ष के सामने कांग्रेस विधायक जेनिबेन ने की पार्टी की आलोचना


कांकरेज तालुका में आयोजित ऋण स्वीकृति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेनीबेन ठाकोर ने कहा, 'देखिए बीजेपी किसी को कैसे भी गिरा सकती है. पार्टी के नेताओं द्वारा टिकट न देने पर भी कोई नेतृत्व के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता. जबकि कांग्रेस में पार्टी सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन फिर भी गुट हैं और टिकट आवंटन एक मुद्दा है. जब वह बीजेपी के नीतियों की तारीफ करते हुए, अपनी ही पार्टी के नेताओं और नीतियों को आड़े हाथों ले रही थीं, उस समय स्टेज पर गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर भी मौजूद थे.


दो हजार वोटर 5 साल तक चूसेंगे खून- जेनीबेन


विधायक जेनीबेन ने अपने संबोधन में आगे कहा, "हाल के चुनावों में, मुझे 1 लाख 13 हजार 83 वोट मिले हैं. उनमें से 1 लाख 11 हजार 83 वोट मुझे अगले पांच साल तक परेशान नहीं करेंगे, लेकिन दो हजार मतदाता मेरा खून चूसेंगे, उन्हें सब कुछ चाहिए, पार्टी का पद, चुनाव का टिकट, कॉन्ट्रैक्ट और यहां तक कि वाहन भी. वे मुझे जहां बोलेंगे, वहां मुझे मौजूद रहना होगा. यह सब दो हजार वोटरों को चाहिए, बाकी एक लाख वोटर कुछ नहीं कहते. कांग्रेस विधायक ने कहा, 'पार्टी में बदलाव की जरूरत है, बार-बार हमें नेतृत्व में बदलाव लाना होगा, लोग उन्हीं पुराने चेहरों से उब चुके हैं."


यह भी पढ़ें: GSEB Date Sheet 2023: गुजरात में क्लास 10th और 12th की परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें- कब से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम