Gujarat Politics: गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की लगी झड़ी! अब इस MLA ने छोड़ी पार्टी
Gujarat Congress: कांग्रेस विधायक अरविंद लदानी ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के आधिकारिक आवास पर अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
Gujarat News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. गुजरात कांग्रेस के विधायक अरविंद लदानी ने बुधवार (6 मार्च) को विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अरविंद पिछले तीन महीनों में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के चौथे विधायक बन गए हैं.
अरविंद लदानी जूनागढ़ जिले के माणावदर से पहली बार विधायक बने थे और अब वो बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा ऐसे वक्त में दिया है जब राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 7 मार्च को गुजरात पहुंच रही है.
कांग्रेस विधायक अरविंद लदानी ने गांधीनगर में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के आधिकारिक आवास पर अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सत्तारूढ़ दल के साथ रहना जरूरी है. स्पीकर के दफ्तर ने भी पुष्टि की है उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. गुजरात में अभी हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया ने इस्तीफा दे दिया था.
गुजरात में कांग्रेस विधायक ने क्यों दिया इस्तीफा?
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने के ठीक 15 महीने बाद 182 सदस्यीय सदन में कांग्रेस की ताकत घटकर 13 हो गई है. अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अरविंद लदानी ने कहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा- ''मैंने विधायक के रूप में इस्तीफा देने का फैसला किया है क्योंकि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की राय थी कि सत्ताधारी दल के साथ रहने से क्षेत्र का विकास होगा. मेरा यह भी मानना है कि अगर आप सरकार का हिस्सा हैं तो इससे फर्क पड़ता है." उन्होंने दावा किया कि वो बहुत जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी टिकट देती है तो वो उपचुनाव लड़ने के लिए भी तैयार है.
गुजरात में इस्तीफों की लगी झड़ी
अरविंद लदानी ने आगे कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस से आए बीजेपी उम्मीदवार जवाहर चावड़ा को 3,400 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. लदानी उन 17 कांग्रेस विधायकों में से एक थे, जिन्होंने 2022 में बीजेपी की लहर के बावजूद चुनाव जीता था.
लदानी चौथे कांग्रेस विधायक हैं, जिन्होंने महज तीन महीने के अंतराल में पार्टी को अलविदा कह दिया है. अभी दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे.
अर्जुन मोढवाडिया समेत कई छोड़ चुके हैं कांग्रेस
अर्जुन मोढवाडिया ने अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किए जाने के पार्टी के फैसले को लेकर नाराजगी जताई थी. अर्जुन मोढवाडिया से पहले खंभात विधायक चिराग पटेल और विजापुर विधायक सीजे चावड़ा भी कांग्रेस विधायक पद छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे. पूर्व विधायक अंबरीश डेर और राज्यसभा सांसद नाराण राठवा ने भी ग्रैंड ओल्ड पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया और हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया. शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होगी AAP? जानें- कांग्रेस के निमंत्रण पर क्या कहा?