Lumpy Skin Disease: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को लम्पी स्किन डिजीज पर चर्चा की नहीं मिली अनुमति, इस तरह जताया विरोध
Gujarat Legislative Assembly: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायकों को लम्पी स्किन रोग पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिली. इसके विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारे लगाए और बाहर चले गए.
Gujarat Congress: विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने मवेशियों के बीच लम्पी त्वचा रोग फैलने पर चर्चा करने की अनुमति न मिलने के बाद गुरूवार को गुजरात विधानसभा से बाहर चले गए. कांग्रेस विधायक परेश धनानी द्वारा खाद्य तेल के बढ़ते दामों पर ‘अल्पकालिक नोटिस’ पर चर्चा पूरी होने के बाद पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश ने गोवंश में लम्पी त्वचा रोग फैलने पर चर्चा का अनुरोध किया था. चूंकि इस मामले को आज चर्चा के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया था तो विधानसभा अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य ने इसके लिए समय आवंटित करने से इनकार कर दिया.
सदन से बाहर चले कांग्रेस के विधायक
इसके बाद कांग्रेस विधायक गायों की रक्षा के नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए. धनानी, वंश और विपक्ष के नेता सुखराम राठवा की अगुवाई में विपक्ष के लगभग 40 विधायकों ने सदन से बाहर चले गए. हालांकि, वे विधेयकों पर चर्चा में भाग लेने के लिए 10 मिनट बाद वापस लौट आए.
क्या है लम्पी स्किन डिजीज
ढेलेदार त्वचा रोग (एलएसडीवी) के कारण होता है, जो कि जीनस कैप्रिपोक्सवायरस से संबंधित है. ये वायरस पॉक्सविरिडे परिवार का एक हिस्सा है (चेचक और मंकीपॉक्स वायरस भी एक ही परिवार का हिस्सा हैं). यह एक जूनोटिक वायरस नहीं है, जिसका अर्थ है कि यह रोग मनुष्यों में नहीं फैल सकता है. यह एक संक्रामक रोगवाहक जनित रोग है जो मच्छरों, कुछ काटने वाली मक्खियों और टिक्स जैसे वैक्टर द्वारा फैलता है और आमतौर पर गाय और भैंस जैसे जानवरों को प्रभावित करता है. इस प्रकार, रोग या तो रोगवाहकों के सीधे संपर्क से या दूषित चारे और पानी के माध्यम से फैल सकता है.
ये भी पढ़ें: