Gujarat News: गुजरात में उठी पाकिस्तान की जेल में बंद बीमार मछुआरों को रिहा करने की मांग, कांग्रेस विधायक ने CM से की ये मांग
Gujarat News: कांग्रेस विधायक पुंजा वंश ने पाकिस्तान की जेल से सभी बीमार मछुआरों को रिहा कराने के लिए सीएम पटेल से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
![Gujarat News: गुजरात में उठी पाकिस्तान की जेल में बंद बीमार मछुआरों को रिहा करने की मांग, कांग्रेस विधायक ने CM से की ये मांग Gujarat Congress MLA Punja Vansh demands release of all sick fishermen from Pakistan jail Gujarat News: गुजरात में उठी पाकिस्तान की जेल में बंद बीमार मछुआरों को रिहा करने की मांग, कांग्रेस विधायक ने CM से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/f1d0d462942bd740778dd316599a19771663158451598359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian in Pakistan Jail: गुजरात (Gujarat) कांग्रेस विधायक पुंजा वंश (MLA Punja Vansh) ने पाकिस्तान की जेल (Pakistan Jail) से सभी बीमार मछुआरों को रिहा कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वंश ने बाद में सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को संबोधित करते हुए कहा है कि ऊना तालुका के मछुआरे भूपत चौहान को नवंबर 2021 में पाकिस्तान मरीन ने पकड़ लिया था. चौहान की अतीत में दिल की बाईपास सर्जरी हो चुकी है, उन्हें नियमित उपचार और दवा की जरूरत है, जो पाकिस्तान जेल अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
विधायक ने मुख्यमंत्री से की ये अपील
विधायक पुंजा वंश (MLA Punja Vansh) ने मुख्यमंत्री से इस मामले को विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है और भारत सरकार से अन्य बीमार मछुआरों के बारे में पूछताछ करने और पाकिस्तान से मानवीय आधार पर सभी बीमार मछुआरों को जल्द से जल्द रिहा करने का अनुरोध किया है. उन्होंने पकड़े गए मछुआरों के साथ दुर्घटना में मारे गए लोगों के समान व्यवहार करने की भी मांग की है और परिवारों के लिए समान अनुग्रह राशि की मांग की है, जैसा कि दुर्घटना के मामलों में सरकार 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है.
विधायक ने की ये मांग
विधायक पुंजा वंश (MLA Punja Vansh) ने मांग की, वर्तमान में पाकिस्तान की जेल (Pakistan Jail) में गुजरात (Gujarat) के 444 मछुआरे हैं, जिनमें से 346 मछुआरों के परिवारों को आर्थिक सहायता मिल रही है, अभी भी 98 परिवार छूटे हुए हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)