Congress MLA Vimal Chudasama: कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गड्ढों वाले राजमार्ग की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए भावनगर से सोमनाथ की यात्रा करने का अनुरोध किया है. सोमनाथ निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चुडासमा ने पत्र में कहा है, केंद्र सरकार द्वारा सात साल पहले तटीय राजमार्ग को मंजूरी दी गई थी, राजमार्ग अधूरा है और निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, लेकिन बाकी सड़कों पर, कई जगहों पर बहुत सारे गड्ढे हैं, जिसके चलते कई दुर्घटनाएं हुई हैं. हालांकि मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी से किया ये अनुरोध
उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर प्रधानमंत्री इस राजमार्ग पर सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं, तो वह लोगों की दुर्दशा का अनुभव कर पाएंगे और तभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री 27 अगस्त से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. चुडास्मा चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान सड़क मार्ग से सोमनाथ जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन हैं, और पवित्र महीने श्रावण के दौरान लाखों श्रद्धालु इस राजमार्ग पर यात्रा करते हैं. चुडासमा ने कहा, उन्हें भक्तों की समस्या को समझना चाहिए.


Valsad News: वलसाड में बीजेपी विधायक भरत पटेल ने गणेश उत्सव जुलूस के दौरान पुलिस को दी धमकी, Video Viral


बीजेपी जिला समिति के अध्यक्ष ने कही ये बात
बीजेपी जिला समिति के अध्यक्ष मानसिंह परमार कहा कि उन्हें कांग्रेस विधायक के पीएम को लिखे पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही कहा कि वह इस मुद्दे को देखेंगे. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता यमल व्यास ने पत्र को प्रचार और राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए एक राजनीतिक स्टंट करार दिया. उन्होंने विधायक की मंशा पर सवाल उठाया. व्यास ने कहा कि अगर वह समस्या को हल करने में गंभीरता से रुचि रखते हैं, तो वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बजाय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मामले को उठाते.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में 40 पाकिस्तानी हिंदुओं को मिली भारतीय नागरिकता, गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सौंपा प्रमाण पत्र