Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, अलोक शर्मा समेत अन्य नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कई नेता मौजद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, मोरबी ब्रिज गिरने की घटना ने गुजरात के नाम को शर्मसार कर दिया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार की ओर से किसी ने भी इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी है. किसी ने इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जब हिमाचल की तारीखों का ऐलान हुआ तब गुजरात की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लंबित थे. चुनाव आयोग समर्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगातार जारी रहे. बीजेपी ने पिछले 6 सालों में तीन मुख्यमंत्री बदल दिये, अगर चुनाव अगले साल होता तो भूपेंद्र पटेल को भी बदल दिया होता. गुजरात मुख्यमंत्री नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह चलाते हैं.
गुजरात के ऊपर कितना कर्ज?
2017 से गुजरात की विकास दर लगातार गिर रही है. गुजरात सरकार के अपने आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में साल 2020-21 में कर्ज 2,98,810 करोड़ है और आरबीआई के मुताबिक ये 4,02,785 करोड़ है. यहां देश कि तुलना में प्रति हजार पुरुष पर महिलाओं कि संख्या भी कम है. महंगाई बढ़ रही है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 11.5% थी. गुजरात में 20-24 साल के युवकों में बेरोजगारी दर 12.49% है. जब तक सरकार पर खतरा नहीं होगा वह जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगी. क्योंकि बीजेपी को ऐसा लगता है वह चुनाव नहीं हारेगी इसी वजह से मोरबी की घटना के बाद भी किसी ने माफी नहीं मांगी.
गुजरात की जनता से की अपील
गुजरात की जनता से अपील करता हूं कि वह इस बार सरकार को बदले. जरूरी है कि हर 5 या 10 साल में सरकार बदलती रहे. जिससे कि जिम्मेदारी तय हो सके. अरविंद केजरीवाल और ओवैसी पर पूछे गए एबीपी न्यूज़ के सवाल पर पी चिदंबरम ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप दिल्ली में रहे हैं उस जहरीले हवा में सांस लेते हैं तो मैं इतना कहूंगा कि ऐसी जहरीली हवा में सांस कोई नहीं लेना चाहेगा. हालांकि ओवैसी पर पूछे गए सवाल पर चिदंबरम ने बिना ओवैसी का नाम लिए कहा कि जनता पहले भी कांग्रेस पर भरोसा जता चुकी है मैं फिर अपील करता हूं कि कांग्रेस पर भरोसा जताएं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य सरकार नहीं लागू कर सकती है अगर लागू करना है तो इसके लिए संसद से कानून में संशोधन करना पड़ेगा. बीजेपी इतने सालों से सत्ता में है अगर उसको लागू करना था तो फिर संशोधन अब तक क्यों नहीं किया गया. पी चिदंबरम ने कहा कि हमारा देश आर्थिक मंदी में नहीं जाएगा पर हां विकास दर धीमी रहेगी. निर्यात समेत अन्य क्षेत्रों में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: