Gujarat Congress: गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में 28 सितंबर को नवरात्रि के अवसर पर कांग्रेस एक दिवसीय यात्रा निकालेगी. एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विधायक ललित कगथरा ने कहा कि यात्रा 'चलो कांग्रेस के साथ मां के द्वार' (चलो कांग्रेस के साथ देवी द्वार तक) की यात्रा राजकोट शहर से शुरू होगी. विधायक कगथरा ने संवाददाताओं से कहा, "28 सितंबर को हम 'चलो कांग्रेस के साथ मां के द्वार' रैली निकालेंगे, जिसका सौराष्ट्र की 25 विधानसभा सीटों पर प्रभाव पड़ेगा." कगथरा ने कहा कि खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पटेल 500 वाहनों के साथ राजकोट जिले के कागवाड़ मंदिर में रैली का स्वागत करेंगे.


राजकोट शहर से शुरू होगी ये यात्रा?
उन्होंने कहा कि रैली राजकोट शहर से शुरू होगी और जूनागढ़ जिले के सिदसर में गथिला की यात्रा के बाद समाप्त होगी, उन्होंने कहा कि ये दोनों स्थान कदवा पाटीदार समुदाय की देवी मां उमिया के मंदिरों के लिए जाने जाते हैं. कगथरा ने कहा कि राजकोट में सरदार पटेल, इंदिरा गांधी और बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद, प्रतिभागी वीरपुर के जलाराम बापा में पूजा-अर्चना करेंगे और जिले के खोदलधाम मंदिर पहुंचेंगे.


Valsad News: वलसाड में चौंका देने वाला मामला, स्कूल के रसोइयों पर बच्चियों का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप


गुजरात कांग्रेस के नेता सदन से निलंबित
निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी और कांग्रेस के नौ अन्य विधायकों को, गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप आकर ओबीसी आरक्षण पर चर्चा कराने की मांग करने और नारेबाजी करने के लिए सदन से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. गुजरात विधानसभा के वर्तमान सत्र का अंतिम दिन था. कुछ विधायक सदन से बाहर जाने को राजी नहीं हुए तो उन्हें मार्शलों ने बाहर निकाला. विधायकों के निलंबन और बाहर जाने के बाद कांग्रेस के बाकी विधायकों ने कुछ देर के लिए सदन से वॉकआउट किया.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Pollution Panel: गुजरात प्रदूषण पैनल की कार्यप्रणाली से CAG असंतुष्ट, जानिए क्या कुछ कहा