Gujarat Politics News: गुजरात में शराबबंदी को लेकर जगदीश ठाकोर ने सरकार को घेरा, पीएम मोदी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Gujarat Politics: गुजरात शराब त्रासदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने गुजरात सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा, गुजरात में सरकार "युवाओं को नौकरी के बजाय नशा और शराब दे रही है."
Gujarat Liquor News: गुजरात में शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 42 हो चुकी है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने शराबबंदी अधिनियम को लागू करने में कथित विफलता के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और उन पर राज्य के युवाओं को शराब और ड्रग्स उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. अहमदाबाद के पालड़ी में राजीव गांधी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष लोगों को संबोधित कर रहे थे.
क्या बोले जगदीश ठाकोर?
अहमदाबाद के पालड़ी में राजीव गांधी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ठाकोर ने कहा, “शराब त्रासदी ने गुजरात की छवि खराब की है. हमने देखा है कि कैसे रोजिड गांव के सरपंच ने अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री के संबंध में पूर्व में पुलिस से शिकायत की थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. गुजरात में बीजेपी और पुलिस बूटलेगर्स के साथ पार्टनरशिप चला रही है. बीजेपी के हर गांव में पन्ना प्रमुख है और उन्हें पता है कि कौन देसी शराब बेचता है और कौन भारत में बनी विदेशी शराब बेचता है. यह सब सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में हो रहा है.”
पीएम मोदी पर साधा निशाना
साबर डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए साबरकांठा की एक दिवसीय यात्रा के दौरान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में हैं, मैं बताना चाहूंगा कि आप एक घंटे के कार्यक्रम के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.
साबर डेयरी परियोजना पिछले कुछ समय से चल रही है फिर भी आप चुनाव से पहले इसका फिर से उद्घाटन करने आए हैं. करदाताओं के 30 करोड़ रुपये खर्च करने के बजाय, आप जहरीली शराब पीड़ितों के परिवारों को बुला सकते थे और उन्हें आर्थिक सहायता दे सकते थे.
राज्य की बीजेपी सरकार पर बोला हमला
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ठाकोर ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर युवाओं में बेरोजगारी के मुद्दे की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. ठाकोर ने कहा, "राज्य सरकार का रवैया यह है कि युवा बेरोजगारी पर चिंता जताते हैं तो कहते हैं कि टेंशन मत लो, यहां कुछ नशा करो और शराब पी लो. गुजरात के बंदरगाह भारत में नशीली दवाओं का प्रवेश बिंदु बन गया है.”
वडगाम विधायक और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा, 'पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि वह आधी रात को भी अपनी बहनों की मदद करने को तैयार हैं. आज बरवाला, धंधुका और बोटाद की विधवा बहनें पिछले 72 घंटे से आपको याद कर रही हैं लेकिन आपने उनसे बात तक नहीं की है.
ये भी पढ़ें: