Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी गठित की. गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेन्निथला होंगे. इनके अलावा शिवाजीराव मोगे और जय किशन इसके सदस्य होंगे. कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विधायक दल के नेता सुखराम राठवा और राज्य का सह-प्रभार देख रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव इस स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य होंगे.


सीएम अशोक गहलोत का आप पर निशाना
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो चुकी है. कल दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दो दिवसीय दौरा था. सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के लोगों से कई वादे किये। इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा गुजरात के मतदाताओं से किये गये वादे ‘‘भ्रामक’’ हैं और राज्य के लोग उनमें नहीं फंसेंगे.


Gujarat Politics: 'आप' के गुजरात में किए वादे को सीएम गहलोत ने बताया 'भ्रामक', बोले- मतदाता नहीं करेंगे विश्वास


क्या बोले सीएम अशोक गहलोत
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेस पर्यवेक्षक गहलोत ने कहा, इस साल के आखिर तक होने वाले इस चुनाव में आप के पदार्पण को कमतर दिखाने का प्रयास करते हुए कांग्रेस नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य के लोग अरविंद केजरीवाल की पार्टी की चुनावपूर्व ‘गारंटी’ पर भरोसा नहीं करेंगे. अपनी पार्टी के चुनाव जीतने का भरोसा व्यक्त करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘वैसे तो कांग्रेस (इस राज्य में) 27 सालों से सत्ता से बाहर है लेकिन हमारे कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ रहे हैं और उन्होंने इस दौरान उनके मुद्दे उठाये हैं.’’


ये भी पढ़ें:


IT Raid: गुजरात में आयकर विभाग की रेड में चौंकाने वाले खुलासे, 300 करोड़ रुपये के बेहिसाबी लेनदेन का चला पता