Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से सत्तारूढ़ बीजेपी के ‘कुटिल’ एजेंडे को हराकर आगामी राज्य चुनावों में पार्टी का समर्थन करने का आग्रह किया. कांग्रेस नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय से भी आग्रह किया कि वह मैदान में नए प्रवेशकों ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रचार से गुमराह न हों क्योंकि ऐसा करने से उसके मत बंट जाएंगे और अंततः सत्ताधारी पार्टी को मदद मिलेगी क्योंकि दोनों ही पार्टियां बीजेपी की बी टीम है. कांग्रेस नेता पार्टी की गुजरात इकाई के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष कादिर पीरजादा और अन्य नेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे.
सूरत में आज मुख्यमंत्री केजरीवाल का कार्यक्रम
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ये गुजरात विधानसभा चुनाव इस बात आम आदमी पार्टी के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद उसके हौंसले बुलंद हैं. आज गुजरात में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक बैठक है. आप आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री आज एक संवाददाता सम्मलेन भी करेंगे.
घर-घर सदस्यता अभियान चला रही बीजेपी
गुजरात विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने भी अपनी तैयारियों में कोई कसार नहीं छोड़ी है. बीजेपी जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर बड़े पैमाने पर पार्टी की सदस्यता अभियान चला रही है और गुजरात सरकार द्वारा किए गए कार्यों आयर योजनाओं से जनता को अवगत करा रही है.
ये भी पढ़ें: