Gujarat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक होने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'युवाओं के भविष्य को बेच रही बीजेपी'
Gujarat Congress: गुजरात में पेपर लीक होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पवन खेड़ा ने कहा, 'बीजेपी युवाओं के भविष्य को बेच रही है.'
![Gujarat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक होने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'युवाओं के भविष्य को बेच रही बीजेपी' Gujarat Congress Spokesperson Pawan Kheda targeted bjp on paper leak said party is selling future of youth Gujarat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक होने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'युवाओं के भविष्य को बेच रही बीजेपी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/38ec0ae158fa2e840f0055f4aff631821665753439945359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Congress: गुजरात में कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने गुजरात में लगातार पेपर लीक मामले में बीजेपी को घेरा है. एक वक्तव्य में तो उन्होंने बीजेपी को "अखिल भारतीय पेपर लीक-भर्ती घोटाला पार्टी" तक कह दिया है. पवन खेड़ा ने बीजेपी पर युवाओं के भविष्य को बेचने और भारत के भविष्य को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने का आरोप लगाया है.
क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा?
पवन खेड़ा ने कहा, "जिस प्रकार मध्य प्रदेश में कई सालों से व्यापम घोटाला चल रहा है. उसी प्रकार गुजरात में व्यापक रूप से नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षा और स्कूल कॉलेज की परीक्षाओं का घोटाला चल रहा है. नौकरियों में भर्ती हो या प्रवेश परीक्षा देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां बीजेपी की सरकार में घोटाला न किया गया हो. हाल ही में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट में BBA और B.com का पेपर जो 13 अक्टूबर को निर्धारित किया गया था वो लीक हुआ है."
पहले भी लीक हो चुके हैं पेपर
उन्होंने आगे कहा, "इसके पहले अप्रैल माह में वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में B.com और B.A का पेपर लीक हुआ था और इसी माह में भावनगर के नेसवाड़ा में कक्षा 6 से 8 तक के पेपर चोरी हुए थे. इसके पहले 28 मार्च को मेहसाणा जिले में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. उसके पहले 6 मार्च को पीएसआई ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें 96,269 उम्मीदवार शामिल हुए थे."
पवन खेड़ा ने लगाए ये आरोप
इसके तीन महीने पहले 12 दिसंबर को सेवा चयन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली हेड क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसने 88,000 उम्मीदवारों का भविष्य अंधकारमय कर दिया गया. गुजरात में युवाओं के भविष्य का गला घोटालों से हर दम घोंटा गया है. चाहे मुखिया पीएम मोदी रहे हों या आनंदी बेन पटेल, विजय रूपाणी या भूपेंद्र भाई पटेल रहे हों. गुजरात का यह घोटाला इतना व्यापक है कि अब तक 14 भर्ती परीक्षाएं लीक हुई हैं. 34 भर्ती परीक्षाओं में धांधली हुई है और स्कूल कॉलेजों की परीक्षाओं के पेपर लीक की तो गिनती ही नहीं है.
कब-कब हुआ पेपर लीक?
पवन खेड़ा ने उदाहरण देते हुए कहा, "2014 में चीफ ऑफिसर, 2015 में पटवारी (तलाटी), 2016 में पटवारी (तलाटी), 2016 में मुख्य सेविका, 2017 में पटवारी (तलाटी), 2017 में TET (Eligibility for Teachers), 2018 में TAT (टीचर्स), 2018 में मुख्य सेविका, 2018 में नायब चिटनीस, 2018 में वनरक्षक, 2018 में पुलिस कांस्टेबल, 2018 में सचिवालय क्लर्क, 2021 में हेड क्लर्क की भर्ती परीक्षाओं में घोटाले सामने आए हैं. 2018 के बाद सब ऑडिटर, जूनियर इंजीनियर, हेड क्लर्क ATDO, अकाउंटेंट ऑडिटर भर्ती परीक्षाओं के घोटाले अनवरत जारी हैं."
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)