Gujarat Assembly Election: कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने गुरुवार को इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह "सबसे भ्रष्ट" पार्टी है और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल "सबसे बड़े झूठे" हैं. अजय कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में आप को करारा जवाब देगी. "अब यह स्पष्ट हो गया है कि आप सत्तारूढ़ बीजेपी की एक 'बी टीम' है". उन्होंने कहा, "केजरीवाल को सबसे बड़े झूठे और आप को सबसे भ्रष्ट पार्टी के रूप में बेनकाब किया जाना चाहिए."


गुजरात चुनाव में आप को जवाब देगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "गुजरात में कांग्रेस निश्चित रूप से आप को करारा जवाब देगी. लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता." कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य कुमार ने आरोप लगाया कि आप का 'दिल्ली मॉडल' बीजेपी के 'गुजरात मॉडल' की तरह खोखला है. उन्होंने केजरीवाल पर वास्तविक कारणों के बजाय विज्ञापन और प्रचार पर बहुत पैसा खर्च करने का आरोप लगाते हुए AAP को "अरविंद विज्ञापन पार्टी" और "अरविंद अभिनेता पार्टी" भी कहा.


Mehsana News: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को ACB ने किया गिरफ्तार, उनपर लगे हैं ये गंभीर आरोप


केजरीवाल ने साधा था कांग्रेस पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात दौरे पर आए थे. यहां पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि गुजरात में कांग्रेस (Congress) पार्टी खत्म हो गई है. सीएम केजरीवाल ने यह जवाब कांग्रेस के आरोपों को लेकर दिया था. कांग्रेस के एक नेता ने सीएम केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर कहा था कि आप सरकार गुजरात चुनावों के विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च कर रही है वहीं इस समय पंजाब दिवालियापन के कगार पर है.


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad Dengue Updates: अहमदाबाद में इस साल डेंगू के 620 मामले आए सामने, जानें- कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज