पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए गुजरात में श्रद्धांजलि सभा, कांग्रेस के कार्यक्रम में ये नेता होंगे शामिल
Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शोकाकुल हैं. उनकी याद में गुजरात कांग्रेस मुख्यालय एक सभा आयोजित करने जा रहा है.
Ahmedabad News: गुजरात कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का फैसला किया है. 90 के दशक में भारत में बतौर वित्त मंत्री आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत करने वाले मनमोहन सिंह का गुरुवार को एम्स में निधन हो गया था. वह 92 वर्ष के थे. मनमोहन सिंह का दिल्ली के निगम बोध घाट में शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष शक्त सिंह गोहिल, विपक्ष के नेता अमित चावड़ा, कांग्रेस सांसद, विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी सोमवार को श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहेंगे.
इन कार्यों की वजह से चर्चा में रहा मनमोहन का कार्यकाल
मनमोहन सिंह 2004-2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यकालों में सूचना का अधिकारी, शिक्षा का अधिकार और मनरेगा जैसी योजनाएं चर्चा में रहीं तो साथ ही अमेरिका के साथ असैन्य परमाणु समझौता भी अहम रहा. हालांकि वामपंथी दलों ने इस डील का विरोध किया और तत्कालीन यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
अंतिम संस्कार के दौरान ये हस्तियां रहीं मौजूद
मनमोहन सिंह का दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी निगम बोध घाट पर मौजूद रहे जबकि राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया.
मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद गहराया. कांग्रेस ने केंद्र से मांग की कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहां कराया जाए जहां स्मारक बने. मंत्रालय की ओऱ से जमीन आवंटन की बात भी कही गई लेकिन निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कराए जाने से कांग्रेस बिफर गई.
ये भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में घरेलू विवाद से परेशान युवक का खूनी खेल, पत्नी और बच्चे की हत्या, माता-पिता ICU में भर्ती