Ahmedabad News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी के मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की गुजरात इकाई ने यहां पार्टी महासचिव एवं प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी मुकुल वासनिक के नेतृत्व में अपने तालुकों और निगम समितियों के अध्यक्षों की एक बैठक की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को संविधान दिवस पर हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तालुका, शहर और जिला स्तर के नेताओं का चुनाव की तैयारी करने तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने के सिलसिले में मार्गदर्शन किया.


पार्टी प्रभारी मुकुल वासनिक रविवार (26 नवंबर) को एक दिन की यात्रा पर अहमदाबाद में थे. इस बैठक में वासनिक के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल, अकादमिक विद्वान राम पुनियानी और अन्य प्रदेश नेताओं ने करीब 400 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वासनिक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "संविधान दिवस के अवसर पर मुझे अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित संवाद बैठक में शामिल होने और राम पुनियानी के विचारों को सुनने का अवसर मिला." 


'आजादी और कांग्रेस का परस्पर संबंध'
इस बैठक में शक्तिसिंह गोहिल, अमित चावड़ा और जिला, तालुका कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद थे. अपने संबोधन में मुकुल वासनिक ने स्वतंत्रता संग्राम को याद किया और कहा कि भारत की आजादी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक दूसरे से परस्पर निर्भर संबंध है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पार्टी का मार्गदर्शन किया जाता है, लेकिन तालुका और शहर स्तर पर नेतृत्व को दिशा देना भी समान रूप से महत्वपूर्ण है. 


'भारत की आजादी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस'
पार्टी के बयान के अनुसार गोहिल ने कहा कि पार्टी की तालुका और निगम समितियों को कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सक्रिय होना होगा. राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, "यह अभियान सत्ता हथियाने के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस की सेवा में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एकजुट करने के लिए है. ऐसे वक्त में जब सत्ता में ऐसे लोग बैठे हैं, जो संविधान को समुद्र में फेंक देना चाहते हैं, तब कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर संविधान को बचाना हमारा दायित्व है.' 


ये भी पढ़ें: 


Gujarat Rain: गुजरात में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों को भारी नुकसान, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply