Gujarat News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों की पहचान में जुटी कांग्रेस, इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
Presidential Election: गुजरात में जिस भी विधायक ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है कांग्रेस उसकी पहचान में जुट गया है. कांग्रेस ऐसे विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
![Gujarat News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों की पहचान में जुटी कांग्रेस, इनके खिलाफ होगी कार्रवाई Gujarat Congress will take action against MLAs who cross voting in Presidential elections Gujarat News: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों की पहचान में जुटी कांग्रेस, इनके खिलाफ होगी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/a674c5b3ffe2821874902f13d61dcf1d1658468256_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Presidential Election 2022: गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस पार्टी के कम से कम सात विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में राजग की द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के पक्ष में कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की है. अनुमान है कि राज्य से 121 वोट हासिल करने वाली मुर्मू को बीजेपी से 111, राकांपा से 1, भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) से 2 और कांग्रेस की ओर से 7 वोट मिले हैं. जबकि, विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha), जिन्होंने 64 वोट हासिल किए. उन्हें कांग्रेस से 63 और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी का एक वोट मिला.
राष्ट्रपति चुनाव में किसने की क्रॉस वोटिंग?
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का अनुमान है कि पाटीदार विधायक समेत एक या दो आदिवासी विधायकों ने मुर्मू को वोट दिया होगा. विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखराम राठवा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में, न तो पार्टी व्हिप जारी कर सकती है और न ही विधायकों को मतदान के बाद अपना मतपत्र दिखाना पड़ता है.
क्रॉस वोटिंग का पता लगाना मुश्किल
इसलिए यह पता लगाना मुश्किल होगा कि पार्टी के खिलाफ कौन गया. अब पार्टी अपने विधायकों पर नजर रखेगी और उनकी पहचान करेगी. उन्होंने कहा, "इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और एआईसीसी नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी."
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)