Gujarat Congress: कांग्रेस नेता नताशा शर्मा को बुधवार को आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि क्या गुजरात के किसी खिलाड़ी ने हाल में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया गतिविधियों की प्रभारी नताशा ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी मांगी. गुजरात के खेल, युवा और संस्कृति मंत्री हर्ष संघवी ने हालांकि इस डिलीट की कई पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है.


वायरल ट्वीट में क्या लिखा था
बुधवार को वायरल हुए ट्वीट में नताशा ने लिखा, ‘‘क्या गुजरात से किसी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता? या वे सिर्फ बैंक लूटकर भागने में स्वर्ण पदक विजेता हैं.’’ लोगों की आलोचनाओं के बाद हालांकि उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. संघवी ने कहा, ‘‘61 पदक जीतने और भारत को पदक तालिका में पांचवां स्थान दिलाने में मदद करने वाले भारतीय खिलाड़ियों का अपमान बंद करो. मैं साथ ही आपको सूचित कर दूं कि गुजरात के खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में पांच पदक जीते हैं.’’


Banaskantha News: महिला ने पशु बीमा क्लेम के लिए किया कुछ ऐसा कि जानकर रह जाएंगे हैरान, ऐसे पकड़ी गई गलती


क्या बोले बीजेपी नेता
बीजेपी के नेता ने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने देश या गुजरात का अपमान किया है. आप बांटने की गंदी राजनीति करते हो, हमने हमेशा एकजुट देश में विश्वास किया है. हमें नहीं पता कि कांग्रेस गुजरात से इतनी नफरत क्यों करती है. आपको गुजरात के प्रतिभावान खिलाड़ियों से काफी मांगनी चाहिए.’’ नताशा ने इसके बाद माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं गुजरात पर अपने ट्वीट के लिए माफी मांगती हूं. यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि है. यह अहिंसा और प्रेम की भूमि है. गुजरात ने हमें कई महान लोग दिए हैं जिन पर हम गर्व कर सकते हैं.’’


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात आए सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, '18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने देंगे 1000 रुपये भत्ता'