Gujarat News: मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने यह बताया कि गुजरात में कोविड-19 के कारण 20 डॉक्टरों, 20 नर्सों, 6 एम्बुलेंस ड्राइवरों और 128 पैरामेडिक्स ने अपनी जान गँवा दी है और साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए स्कूलों को फिर से खोलने के साथ उन्होंने कहा कि सरकार एक विशेषज्ञ समूह के सुझावों के आधार पर इस समूह का टीकाकरण करने का फैसला लेगी.
20 डॉक्टरों, 20 नर्सों, 6 एम्बुलेंस ड्राइवरों और 128 पैरामेडिक्स को खोया
राज्यसभा में मंगलवार को एक प्रश्नकाल के दौरान लिखित रूप में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में कोरोना के चलते 20 डॉक्टर्स ने अपनी जान गवाई तो 20 नर्सों, 6 एम्बुलेंस ड्राइवरों और 128 पैरामेडिक्स को भी हमने खोया है. 15 साल से कम उम्र के वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका सुझाव देने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है कि किस आयु वर्ग को पहले कोविड -19 वैक्सीन दी जाए और उसके अनुसार 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.
गुजरात में कोरोना की यह है स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने मंगलवार को कोविड -19 के 67,597 नए मामले और संबंधित 1,188 मौतें दर्ज कीं, ताजा मामलों में कमी दर्ज की गई, लेकिन मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. गुजरात में सोमवार को 2,907 मामले दर्ज किए गए, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 21 मौतें दर्ज की गईं. अहमदाबाद में सोमवार को हुई मौतों में राज्य में होने वाली मौतों का एक तिहाई हिस्सा है.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले