Gujarat Corona Update: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1883 नए मामले सामने आए हैं. इस समयावधि में  संक्रमण से कुल 14 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में 3 मामले अहमदाबाद, वडोदरा निगम के 4, सूरत का 1, राजकोट में 1, भरूच में 1, दाहोद में 2, सुरेंद्रनगर में 1 और जामनगर का 1 केस है. कोरोना संक्रमण से अब तक  10 हजार 775 लोगों की मौत हो चुकी है.


वहीं बीते 1 दिन में 5005 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब तक 11 लाख 83 हजार 294 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.  ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत पर पहुंच गया है. नए मामलों के बाद राज्य में फिलहाल 18 हजार 301 एक्टिव केस हैं. इसमें से राज्य में 105 लोग वेंटिलेटर पर हैं.


10 करोड़ के पार है वैक्सीनेशन की संख्या
टीकाकरण की बात करें को शुक्रवार को राज्य में 2 लाख 6 हजार 636 लोगों को टीका लगाया गया है. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 24 को पहली और 48 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है.


45 वर्ष से अधिक उम्र के 3312 लोगों को पहली खुराक और 10 हजार 320 को दूसरी खुराक दी गई. 18-45 वर्ष के लोगों में 17 हजार 574 को पहली खुराक और 52 हजार 75 को दूसरी खुराक दी गई. वहीं 15-18 वर्ष के बच्चों में से 14 हजार 987 को पहली खुराक और 66 हजार 574 को दूसरी खुराक दी गई. अब तक कुल 10 करोड़ 7 लाख 17 हजार 57 खुराक दी जा चुकी है.


दूसरी ओर नए मामलों में कमी के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने 21 फरवरी से राज्य के हाईकोर्ट और निचली अदालतों को खोलने का फैसला किया है.  21 फरवरी से अदालतें फिर से फिजिकल हियरिंग करेंगी. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की वजह से सभी अदालतों में 7 जनवरी से ही फिजिकल हियरिंग पर रोक थी.  


Gujarat: अपनी शादी में शामिल होने के लिए आरोपी को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- सबूतों से हो सकती है छेड़छाड़