Ahmedabad Corona Case: अहमदाबाद में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 183 नए मामले दर्ज किए गए. इस बीच 275 मरीजों को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब एक्टिव केसेज की संख्या घटकर 1,667 हो गई है. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से एक मरीज ने डीएम तोड़ दिया है. पूरे गुजरात की बात करें तो गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 552 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच 874 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इतने मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है. बता दें, 21 दिनों के बाद एक्टिव केस 5,000 से कम होकर 4,997 हो गए हैं. कुल एक्टिव रोगियों में से 12 वेंटिलेटर पर हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से दो मौतें भी दर्ज की गईं है.


गुजरात में 5000 से कम हुए एक्टिव केस
गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. गुजरात में सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के 21 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ 5000 से कम हुआ है. गुजरात में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. 


Surat News: सूरत में उकाई बांध का पानी छोड़ने के बाद तापी नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों को किया गया अलर्ट


गुजरात में वैक्सीनेशन के आंकड़े
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 439 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज और 1,664 लोगों कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज का टीका लगाया गया है. गुजरात में अब तक कुल मिलाकर 5.43 करोड़ लोगों को पहली डोज और 5.38 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज दी जा चुकी है. गुजरात में 6,919 वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर खुराक दी गई, जिससे ये संख्या अब बढ़कर कुल मिलाकर 50.56 लाख हो गई है.


ये भी पढ़ें:


Gandhinagar News: सीएम पटेल कल लॉ यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ ड्रोन फैकल्टी का करेंगे उद्घाटन, DGCA ने किया था निरीक्षण